बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रदत्त निर्देशों के क्रम में छिबरामऊ विधानसभा के स्वीप कार्यक्रम के नोडल प्रभारी डॉ सुनील चतुर्वेदी द्वारा आगामी 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निमंत्रण की प्रतियां नगर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में वितरित की गई। इस अवसर पर उन्होंने कोचिंग में आए हुए छात्र छात्राओं को अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। नगर की महिलाओं हेतु प्रतिष्ठित पूजा फिटनेस क्लासेज में भी बसंत पंचमी कार्यक्रम के अवसर पर उन्हें 20 फरवरी को चुनावी निमंत्रण पत्र दिया गया l कोचिंग की संचालिका पूजा पांडे द्वारा अपने समस्त प्रशिक्षुओं को आगामी 20 फरवरी को अनिवार्य रूप से मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित कियाl पूजा पांडे द्वारा अपने योग और व्यायाम के जरिए भी लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गयाl जिस प्रकार शरीर के लिए योग और व्यायाम अनिवार्य है उसी प्रकार स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान भी अनिवार्य है। * यदि हम अपने मताधिकार का प्रयोग सही रूप में करेंगे तो एक सशक्त लोकतंत्र का निर्माण करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।* नोडल प्रभारी डॉ सुनील चतुर्वेदी के द्वारा नव युवकों द्वारा उड़ाई जा रही पतंगों पर भी मतदाता जागरूकता के संदेश लिखकर उन्हें आसमान की ऊंचाइयों में पहुंचाया गया। कन्नौज में इस अवसर पर पैदल मार्च करते हुए एनसीसी के बच्चो ने लोगो को जागरूक और प्रेरित किया और लोगो से यह संकल्प लेने की बात कही की अबकी बार हर हाल में जिले का मतदान प्रतिशत 90 फीसदी के पार होगा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …