काग्रेंस दावेदार रमेश चंद्र कठेरिया 50 समर्थकों सहित सपा में शाामिल,जिलाध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) तीसरे फेज के लिए जिले की चारों सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आज कायमगंज से काग्रेंस दावेदारों लिस्ट में शमिल होने वाले रमेश चंद्र कठेरिया ने 50 समर्थकांे सहित सपा का दामन थाम लिया। जिसकी सदस्यता सपा जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फार्रुखी आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में दिलाई।
जिला उपाध्यक्ष अध्यक्ष कांग्रेस व अध्यक्ष कठेरिया समाज कल्याण समिति फर्रुखाबाद रमेश चंद्र कठेरिया ने कहा कि कठेरिया समाज को समाजवादी पार्टी से जोड़कर चारों सीटों को जिताने का काम करेंगे। रमेश चंद कठेरिया के साथ सदस्यता लेने वाले मनोज कोरी शिवा जिला सचिव, विजय किशोर अध्यक्ष न्याय पंचायत हकीकतपुर,विमल कुमार,उमा शंकर कठेरिया,कौशल किशोर कठेरिया,अजय पाल सिंह अध्यक्ष ग्राम सभा त्योर खास,अमित कुमार,शिवम पाल, तुलसीराम कठेरिया बरखेड़ा,विनोद कठेरिया ब्राहिमपुर,सुरेश चंद,अजय कुमार,उमर खान अध्यक्ष न्याय पंचायत कटिया,मुर्शिल खान,दिलीप पाल शाहपुर,सर्वेश पाल दीपपुर नगरिया,फैसल खान महामंत्री ब्लॉक कमेटी रसीदाबाद,फहीम खान,शशिकांत उपाध्यक्ष ब्लाक कमेटी कंपिल,रामनिवास,हरिश्चंद्र कठेरिया ग्राम सभा अध्यक्ष बरझाला,देवेंद्र सिंह,राधेश्याम, प्रकाश श्रीवास्तव अध्यक्ष न्याय पंचायत सुल्तानगंज खरेटा,अरविंद श्रीवास्तव,मोहित कुमार,सुमित कठेरिया सुल्तानापुर, दाताराम कठेरिया अलेपुर,चंद्रप्रकाश पलिया,महेंद्र सिंह ग्राम सभा अध्यक्ष शादीनगर मोहम्मदाबाद,राकेश कठेरिया ग्राम सभा अध्यक्ष बाबरपुर,रामवीर सिंह ग्राम सभा अध्यक्ष खानपुर,आफता,दिनेश चंद,पेशकार सिंह आवास विकास,डॉ राजीव कठेरिया आवास विकास,करण सिंह,हवलदार सिंह कठेरिया फतेहगढ़,वीरेंद्र सिंह फतेहगढ़,अमित कुमार,रामसेवक कठेरिया ग्राम सभा अध्यक्ष दरियापुर शमशाबाद,फाजिलखॉ,शानू मंसूरी ग्राम सभा अध्यक्ष अचरा नवाबगंज,सुभाष कश्यप,रिंकू कठेरिया,रंजीत राठौर, दिनेश चंद्र कठेरिया एडवोकेट लालगेट,दायाराम कठेरिया,राजेंद्र पाल सभी ने आज समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *