पूरा यूपी जानता है कि योगी ही आएंगे : पीएम मोदी

सिर्फ परिवार के लिए काम करती हैं परिवारवादी पार्टियां


लोगों तक सीधे योजनाएं पहुंचा रही डबल इंजन की सरकार

कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्नौज में जनसभा की। यहां से उन्होंने बुंदेलखंड के मतदाताओं को साधा। इसके साथ ही यहां उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और सपा पर परिवाद का आरोप लगाया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि बिना कानून व्यवस्था के कोई भी राज्य आगे नहीं बढ़ सकता। जब तक सुरक्षा नहीं होगी तब तक कोई भी निवेश नहीं करता। उत्तर प्रदेश में पहले की सरकारों में लगातार दंगे होते थे, लेकिन बीजेपी की सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। प्रदेश में शांति सिर्फ बीजेपी की ही सरकार में हो सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूपी में लड़ाई इस बात की नहीं है कि किसकी सरकार बनेगी या किसकी सरकार नहीं बनेगी। पूरा यूपी जानता है, पूरा देश जानता है कि आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही। बस अब मुकाबला इस बात का है कि बीजेपी की जो पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी वो पहले से कितनी ज्यादा सीटें लेकर बनेगी, इसका मुकाबला चल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व ने जिस प्रकार दंगों को रोका है, हमें उसे स्थायी स्वरूप देना है। हमें दोबारा ऐसी हरकतों को उत्तर प्रदेश में पनपने नहीं देना है। जिनकी राजनीतिक बुनियाद अपराध, गुंडागर्दी और भ्रष्टाचार पर टिकी हो वो कभी सुधर नहीं सकते हैं। आप देखिए इन लोगों ने कैसे-कैसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, इनके ज्यादातर उम्मीदवार हिस्ट्रीशीटर हैं और कई तो जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, “लोकतंत्र की व्याख्या करते हुए कहा जाता है जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन। हमारे देश की घोर परिवारवादी पार्टियों ने, लोकतंत्र की इस भावना को ही बदल दिया। ये परिवार वादी पार्टियां परिवार का, परिवार के लिए, परिवार द्वारा शासन करती हैं। घोर परिवारवादियों की कुनीति का एक गवाह कन्नौज का इत्र उद्योग भी है। इन्होंने अपने भ्रष्टाचार से, अपने काले कारनामों से यहां के इत्र कारोबार को बदनाम किया। इन्होंने इत्र को करप्शन से जोड़ा।
पीएम मोदी ने कहा कि गरीबों को घर देने में यूपी अव्वल राज्यों में रहा, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। गरीब बहनों को मुफ्त गैस कनेक्शन तेजी से मिले, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। लाखों किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन सरकार है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाखों मरीजों को मुफ्त इलाज मिला, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है। दशकों पुरानी सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुईं, हर घर जल योजना पर काम हुआ, क्योंकि यहां डबल इंजन की सरकार है।
पीएम ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन्होंने मेड इन इंडिया टीकों को भाजपा का टीका बताकर गरीबों के जीवन से बहुत बड़ा खिलवाड़ करने की कोशिश की। हमारी सरकार पूरी शक्ति से जुटी है कि यूपी के एक एक गरीब को कोरोना की वैक्सीन लग जाए। लेकिन इन लोगों ने इस अभियान में भी बाधा डालने की कोशिश की। घोर परिवारवादियों के राशन माफिया अगर इस कोरोना काल में होते, तो यूपी के गरीबों का क्या होता? यूपी के गरीबों, दलितों, पिछड़ों को तो भुखमरी का सामना करना पड़ता। दिल्ली से जो राशन हम भेजते उसको इनका माफिया अपने गोदामों में बंद कर देता, ब्लैक में बाजारों में बिकवाता।

Check Also

आम आदमी पार्टी ने की अमित शाह को गृह मंत्री पद से हटाने की मांग

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो)  राजस्थान में आम आदमी पार्टी की अजमेर इकाई की ओर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *