कन्नौज : 299 दिव्यांग और अस्सी प्लस मतदाताओं का वोट डलवाने घर घर जाएंगी 16 टीमें

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत दिव्यांग एवं 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को घर-घर जाकर पोस्टल वैलेट से मतदान निष्पक्ष रूप से कराया जाए। जनपद में दिव्यांग एवं 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले 32944 मतदाता पूर्व में चिन्हित हुए थे। निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व शत प्रतिशत मतदान कराना हमारा दायित्व है। यह निर्देश आज जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र के निर्देशों के क्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित माइक्रो ऑब्सर्वेर्स, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण सत्र की अध्यक्षता करते हुए दिए गए। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल चिन्हित 32 हज़ार 944 दिव्यांग मतदाताओं में से कुल 299 दिव्यांग एवं 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को उनकी सुविधा के अनुरूप घर घर जाकर मतदान कराये जाने हेतु और शेष 32,645 मतदाताओं द्वारा स्वेच्छा से मतदान केंद्र पर जाकर मतदान कराया जाना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिनांक 14 व 15 फरवरी 2022 को दिव्यांग एवं 80 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं को घर-घर जाकर मतदान कराये जाने हेतु 16 टीमें लगाई गई है जो उपलब्ध कराए गए रुट प्लान के आधार पर मतदान कराएंगी। उन्होंने कहा कि जनपद के कुल 299 मतदाताओं को दिनांक 14 व 15 को आयोजित होने वाले पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सूचना पूर्व से दी जा चुकी है एवं पुनः उनको सूचना दिए जाने हेतु निर्देश दिए जिससे वह उस दिन अपने घर पर आने वाली टीम के समक्ष अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।श्री कुमार द्वारा पोस्टल वैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोस्टल वैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। उक्त के अतिरिक्त मतदाता द्वरा मतदान करते वक्त वीडियोग्राफी से दूर रखा जाएगा। माइक्रो ऑब्जर्वर मतदान कराने हेतु भेजी गई टीमो की निगरानी करेंगे। टीमो द्वारा एक दिवस में कितने मतदाताओं के मतदान कराये है इस बात की संकलित सूचना उसी दिन निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह एक बफी जिम्मेदारी है जिसे सजगता से निभाना व मतदान निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व शत प्रतिशत कराना हमारा दायित्व है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी टीमों के साथ दो दो पुलिस कार्मिक भी तैनात रहेंगे। इस दौरान समस्त आर0ओ0, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट देवेश कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी न्यायिक तिर्वा  गरिमा सिंह, डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार व संबंधित सेक्टर, जोनल व माइक्रो ऑब्सवर्स उपस्थित थे।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *