फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) चुनाव में ईवीएम पर लग रहे आरोप के चलते पार्टियां सतर्क हो गईं। जिसके लिए यूपी चुनाव में सपा सुप्रीमों ने ईवीएम निगरानी को लेकर समिति बनाकर अलग-अलग संगठन के प्रभारी व पर्यवेक्षक नामित किये गये हैं। जिसमें आज मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ सातनपुर मंडी परिसर में डेरा डालकर ईवीएम की निगरानी की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना बोले आधी रोटी खायेगें ईवीएम पर निगरानी बनाकर रखेगें क्योंकि ईवीएम को लेकर भाजपा की नियत में खोट है। जनता ने भाजपा को नकार दिया है। इसलिए भाजपा ईवीएम का सहारा लेकर जीतना चाहेगी, लेकिन हमारे समाजवादी सिपाही उनकी इस सोच को कभी कामयाब नहीं होने देगें और ईवीएम पर निगरानी बनाकर रखेगें।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …