इंटरनेट बैंकिंग में लगेगा अभी और समय, आधार को खातों से जोड़ने की मुहिम होगी तेज़
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आर्यावर्त बैंक के चेयरमैन शिव बजरंग सिंह ने आज यहां कहा कि बैंक के खाताधारकों की सुविधा के लिए बैंक को शीघ्र ही राष्ट्रीय पेमेंट गेटवे से जोडा जाएगा ताकि ग्राहकों को पेटीएम, फोन पे, गूगल पे जैसी सुविधाओं का लाभ मिल सके। उनके मुताबिक जरूरी लाइसेंस और अनुमति बैंक ने हासिल कर लिए है और आगामी 6 माह के अंदर खाताधारक इस सुविधा का लाभ लेंने की स्थिति में आ जाएंगे। हालांकि इंटरनेट बैंकिंग के मामले में ग्राहकों को अभी और प्रतीक्षा करनी होगी। रिज़र्व बैंक ने अभी इस मामले में अनुमति नही दी है। बैंक के रूटीन भ्रमण और मार्च से पूर्व पूरी बैंकिंग मशीनरी को गियरअप करने आये चेयरमैन स्थानीय सरायमीरा स्थित बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में नवागंतुक क्षेत्रीय प्रवन्धक नीना गुप्ता के साथ मीडिया से मुखातिब थे।बैंक के ऋण जमा अनुपात, एनपीए की स्थिति और बैंक शाखाओं में लगने वाली भीड़ जैसे मुद्दों पर श्री सिंह ने खुले मन से चर्चा की और एनपीए ऋण की वसूली के लिए बैंकर्स को करोना के दौरान ठप पड़ गए कारोबार के चलते उदारवादी और व्यवहारिक दृष्टिकोण अपनाने के निर्देश दिए वही स्टाफ की कमी के चलते बैंकों में जमा होने वाली भीड़ का विरोध भी खुलकर किया। बोले कि 45 शाखाओं के साथ हम जिले के सर्वाधिक उपभोक्ताओं को बैंकिंग सेवा देते है तो भीड़ लगना स्वाभाविक है लेकिन बैंक ने हर शाखा के सर्विस एरिया में बीसी तैनात कर रखे है। ग्राहकों में अभी भी वित्तीय साक्षरता की कमी है जिसके चलते वे अपने आधार कार्ड को खाते से लिंक नही करवा रहे। अगर आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक हो तो अधिकांश मामलों में खाताधारक को बैंक जाने की जरूरत ही न पड़े। हालांकि बैंक की ओर से वित्तीय साक्षरता अभियान निरंतर चलाया जा रहा है और हम काफी हद तक इस अभियान में सफल भी हो रहे है लेकिन उन्होंने माना कि आधार लिंकिंग के मामले को और अधिक गति दिए जाने की जरूरत है।स्टाफ की कमी की बात का पुरजोर विरोध करते हुए चेयरमैन ने कहा कि इस समय हमारे पास पर्याप्त स्टाफ है। उन्होंने क्षेत्रीय प्रवन्धक को निर्देश दिए कि बैंक शाखाओं में आधार लिंकिंग को और गति दी जाए तथा बीसी के कामकाज की नियमित समीक्षा कर उन्हें उनके क्षेत्रों में और अधिक सक्रिय किया जाए।