सीसीटीवी कैमरे और सीपीएमएफ की निगरानी में रहेंगे तीनो स्ट्रांगरूम
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रविवार को विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्ट्रांग रूमों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों को लगाया गया है, जो रात-दिन प्रहरी की तरह सुरक्षा करेंगे। इसके अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी निगरानी करने के लिए छूट दी गई है। ईवीएम रखने के बाद स्ट्रांग रूमों को सील कर दिया गया और तालों के आगे पक्की दीवार चिनवा दी गई है।
जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम को बूथवार स्ट्रांग रूम में रखवाया गया है। रात में ईवीएम रखने के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिटर्निंग आफीसरों ने ताला लगाकर उसे सील कर दिया। सुबह तालों के आगे पक्की दीवार चिनवा दी गई। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर सीसी कैमरे भी लगवाकर उन्हें आनलाइन कर दिया गया है, जिसे निर्वाचन आयोग, जिला प्रशासन और सीआइएसएफ के अधिकारी निगरानी कर सकेंगे। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में ईवीएम को रखा गया है, जिसमें सीआइएसएफ के जवान रात दिन ड्यूटी कर उसकी सुरक्षा करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम गजेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। अब दस मार्च को प्रत्याशियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। इसके बाद बूथवार मतगणना की जाएगी। इसके लिए मतगणना कर्मियों को पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन चरणों प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा मतगणना के दौरान चुनाव आयोग की वेबसाइट पर तत्काल फीडिग कर अपडेट किया जाएगा।