बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज में हुए विधान सभा चुनाव के तीनों विस प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद होकर स्ट्रांग रूम में लाक हो गया है। फैसला किसके पक्ष में होगा, यह तो दस मार्च को ही पता चलेगा। मगर फैसले से पहले तक किसी प्रत्याशी की जीत होगी और किसकी हार, यह समीकरण चर्चाओं में बनते-बिगड़ते रहेंगे। प्रत्याशियों के घर, पार्टी कार्यालय के अलावा चाय और पान दुकानों पर भी हार-जीत की चर्चाएं होती रहीं। गांवों में चौपाल तो खेतों पर काम कर रहे किसानों और मजदूरों के बीच भी हार-जीत के दावे होते रहे। वहीं प्रत्याशियों के करीबियों और रणनीतिकारों ने नुकसान और फायदे के गणित समझाकर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दीं। जिले की तीनों सीटों पर सपा-भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है। कन्नौज सदर सीट पर भाजपा के असीम अरुण और सपा के अनिल दोहरे में मुकाबला है। भाजपा प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उनका कहना है कि कन्नौज वासियों का उन्हें भरपूर साथ और आशीर्वाद मिला है। उन्हें अपनी जीत का पूरा भरोसा है। वहीं सपा प्रत्याशी भी अपनी जीत की बात कह रहे हैं। वह कहते हैं कि सपा की जीत निश्चित है। जो भी नाराज था, हमने उसे मना लिया है। छिबरामऊ में कुल 60.68 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा की अर्चना पांडेय का कहना है कि उनसे जो भी नाराज थे, उनसे मिलीं और बात की। इसमें रूठे लोग मान गए। वहीं सपा के अरविद सिंह कहते हैं कि ताहिर के आ जाने से वह और अधिक मजबूत हुए हैं। ऐसे में उनकी जीत पक्की है। तिर्वा विधानसभा में सपा के अनिल पाल, भाजपा से कैलाश राजपूत और बसपा के अजय वर्मा मैदान में हैं। यहां त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों ही अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। कन्नौज जिले में कुल 33 प्रत्याशी मैदान में हैं। जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा इसका पता 10 मार्च को ही चलेगा। फिलहाल हार-जीत की चर्चाओं का बाजार गर्म है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …