लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा और कांग्रेस को लेकर बड़ा खुलासा किया है। ओपी राजभर ने दावा किया कि पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जिन पर बीजेपी कार्यालय में उम्मीदवारों का फैसला किया गया। यहीं नहीं राजभर ने दावा किया कि बसपा कार्यालय में चुनाव चिन्ह दिए गए। उन्होंने दावे के साथ कहा कि मैं इसके लिए सबूत दे सकता हूं। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के संस्थापक ओपी राजभर ने कहा कि, चार बार सत्ता में रहने वाली पार्टियां, चाहे वह बसपा हो या कांग्रेस ने बीजेपी का समर्थन किया। ओपी राजभर ने सवाल उठाते हुए कहा कि उनका वोट कहां गया? ओपी राजभर ने कहा कि बसपा और बीजेपी के मेल से उत्तर प्रदेश में बड़ा खेल हुआ है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की हार को लेकर ओपी राजभर ने कहा कि हमने ‘विधानसभा युद्ध समीक्षा’ करने का फैसला किया है। समीक्षा रिपोर्ट के आधार पर जो हमारी कमियां सामने आती हैं, हम उस पर काम करने की कोशिश करेंगे। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटों के साथ बहुमत मिला, जबकि अखिलेश के नेतृत्व वाला समाजवादी गठबंधन 125 सीटें जीत सका। सुभासपा से बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने मऊ की सीट जीतकर बांदा जेल में बंद अपने पिता की विरासत को बचा लिया है। साल 2017 के चुनाव में सपा के 18 मुस्लिम विधायक, बसपा के पांच और कांग्रेस के दो विधायक थे। इसमें से सपा के अब्दुल्ला आजम नामांकन दाखिल करने के दौरान कम उम्र के होने के कारण अयोग्य घोषित हो गए थे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …