लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार को सलाह दी है कि अवैध निर्माण को हटाने के क्रम में गरीब जनता को परेशान न किया जाए बल्कि उन अफसरों पर भी कार्रवाई हो जिनकी देखरेख में अवैध निर्माण हुआ है। उन्होंने कहा कि कहीं पर भी दंगा होने पर मूल दोषियों पर कार्रवाई की जाए पर गरीबों को परेशान किया जाना ठीक नहीं है।
उन्होंने एक के बाद एक ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं। देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाए जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं, यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। साथ ही धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिए।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …