कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने बिजली के मुद्दे पर योगी सरकार को घेरा। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर जनता को फ्री बिजली देने का भी इशारा कर दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले सबस्टेशन तो नहीं बनवा पाए, इसलिए बिजली महंगी कर दी। समाजवादी सरकार बनी तो बिजली सस्ती होगी। हो सकता है कि बिजली फ्री भी कर दें। इसे घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा। कन्नौज में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सपा आगामी चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी। सभी दलों के लिए रास्ते खोल दिए गए हैं। भाजपा के खिलाफ पूरी ताकत और रणनीति से चुनाव लड़ेंगे।
अखिलेश यादव ने साधु सन्तों की हत्या के मामलों को लेकर भाजपा सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में करीब 40 साधु संतों की हत्या हुई है। अब जब योगी की सरकार में साधु संत सुरक्षित नहीं हैं तो प्रदेश की कानून व्यवस्था का हाल समझा जा सकता है।
शिवपाल यादव द्वारा गठबंधन को लेकर अल्टीमेटम के मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि छोटे और क्षेत्रीय दलों से बात चल रही है। इस पर वह खुलकर कुछ बोलने से बचते दिखे। अखिलेश यादव आज कन्नौज के सरायप्रयाग में पूर्व विधायक स्व. कप्तान सिंह यादव की प्रतिमा का अनावरण करने आये थे।
पत्रकारों से बात करते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की आय, नौजवानों को रोजगार और प्रदेश में व्यापार आने पर लगातार सरकार से सवाल पूछे जा रहे हैं? ये सरकार व्यापार के नाम पर अमेरिका की झूठी कम्पनी ले आई। किसानों की बदहाली के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार बनाओ किसानों की खुशहाली लौटेगी।
Check Also
बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …