फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अवैध अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध सिटी मजिस्ट्रेट का शहर में लगातार चल रहा बुल्डोजर आज जिला जेल चौराहे से रखा तिराहे तक अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानें एंव मकान जमीदोज कर दीं।
आपको बतादें कि सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने ईओ रविन्द्र कुमार एंव पुलिस टीम के साथ आज जिला जेल चैराहे से रखा तिराहे तक चले अभियान में दुकानें एंव मकान के साथ-साथ अन्य अवैध अतिक्रमण को जमीदोज कर दिया। इस दौरान रखा तिराहे पर नायब तहसीलदार से सेवानिवृत रविन्द्र कुमार यादव की दुकान व आवास को भी जमीदोज कर दिया गया।
Check Also
जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को पेंशन : 1,000 से बढ़कर होने जा रही 3 हजार
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) जम्मू कश्मीर में दिव्यांगों को मिलने वाला 1,000 रुपये का पेंशन …