कांग्रेस में 50 फीसदी पद एससी/एसटी,ओबीसी व अल्पसंख्यको को आरक्षित करने पर विचार

जयपुर।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  कांग्रेस के उदयपुर में चल रहे चिंतन शिविर के बीच पार्टी ने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों को पार्टी में ज्यादा नुमाइंदगी देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस ने एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के लिए पार्टी के सभी पदों में से 50 फीसदी पद आरक्षित करने की योजना तैयार की है। पार्टी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। मिशन 2024 के लिए मजबूत तैयारी कर रही कांग्रेस के लिए इन वंचित वर्गों का प्रतिनिधित्व बढ़ाने का फैसला बेहद अहम माना जा रहा है। चिंतन शिविर के दूसरे दिन चर्चा के बाद प्रेस वार्ता में यह जाकारी दी गई। इस चिंतन शिविर में पार्टी संगठन को दोबारा खड़ा करने, लगातार चुनावी हार से सबक लेते हुए अच्छे नतीजों और नेतृत्व जैसे मुद्दों पर पार्टी के पदाधिकारी गहन विचार-विमर्श कर रहे हैं। पार्टी नेता के राजू ने इनमें से तमाम बिंदुओं पर जानकारी दी। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी, सचिन पायलट आदि हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा जैसे वरिष्ठ नेता भी चिंतन शिविर में शामिल हैं।

Check Also

समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक संपन्न

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)। समाजवादी पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ की मासिक बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय आवास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *