फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जिले में लगातार चलाये जा रहे बैंक चेकिंग अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में पुलिस ने आज बैंक चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान पुलिस ने बैंको की व्यवस्था को जांचते हुए सीसीटीवी कैमरा,इंमरजेसी अलार्म एंव सदिग्ध व्यक्तियों की जांच की। जहां पुलिस ने सदिग्ध व्यक्तियों की जांच कर कड़े निर्देश दिये और कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति बेमतलब बैंक के अंदर न आये। पैसे की निकासी एंव जमा करने हेतु ही बैंक के अंदर प्रवेश करें।
