उद्यमियों और व्यापारियों की बैठक में बोले मंत्री धर्मपाल, योगी सरकार ने तीन चीजे दी है सेफ्टी, पावर और कनेक्टिविटी

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश सरकार के पशुपालन और डेयरी विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ और हज और नागरिक सुरक्षा मंत्री व प्रभारी मण्डलीय मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस के सभागार में उद्यमियों/ व्यापारियों से संवाद एवं ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा दौरान कहा है कि श्रम और पूंजी एक दूसरे के पूरक है। श्रम माने श्रमिक और पूंजी माने उद्योग। इसी प्रकार उन्होंने यह भी कहा कि खेती से उद्योग बनता है और उद्योग से खेती। खेत का उत्पादन दुकान और दुकान का उत्पादक खेती, यह एक दूसरे के पूरक है।

श्री सिंह ने कहा कि कोई भी समस्या ऐसी नही, जिसका समाधान न हो। प्रदेश की योगी सरकार जनसमस्याओं का निस्तारण कराने के लिए ही बनी है। जबसे योगी सरकार आई है तब से  छिनौती, फिरौती की घटनाओ पर अंकुश लगा है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने उद्यमियों/ व्यापारियों के लिए 3 चीजे दी है..एक..सेफ्टी/सुरक्षा, दो..बिजली…तीन..कनेक्टिविटी

 मंत्री ने कहा कि कन्नौज नगरी में  सभी के कारखाने सँकरी गलियों में बसे है, बाहर आने की आवश्यकता है। औद्योगिक संस्था का विस्तार हो इसपर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इत्र के व्यपार में बढ़ोत्तरी हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

पशुपालन मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं है। जनपद कन्नौज भी आल्हा, ऊदल वीर सपूतों की धरती है। यहाँ पर पर्यटन की अपार संभावनाएं है। मंत्री ने कहा कि उद्यमियों को सरकार की स्कीमों का लाभ मिले इसपर विशेष प्रयास किये जायें। कहा कि  बिना बैंक के सहयोग से आपका उद्योग चलाना संभव नही है। इसलिए सरकार की मुद्रा लोन सम्बन्धित स्कीमों का लाभ उठाये। बैंकिंग प्रणाली का जितना सहयोग मिलेगा उतना ही अच्छा उधोग चलेगा।

 मंत्री ने कहा कि उद्योग को बढ़ावा देने के लिए  बैंकर्स  उधमियों का सहयोग करे। कहा कि हमे नौकरी मत के नही, नौकरी देने वालो के मत का बनना है,जितना अधिक उधोग को बढ़ावा मिलेगा, उतना ही अधिक बेरोजगारी दूर होगी।

बैठक में उद्यमियो/व्यपारियो द्वारा अतिक्रमण व रेडपोइंट, परफ्यूम विश्वविद्यालय, सड़के, नालियों की सफाई, इत्र पार्क के प्लाट के रेट डिसाइड करने को लेकर अपनी बात कही व कुछ मुद्दों पर सुझाव भी दिया गया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि जब कुछ नया काम होता है तो कठिनाई तो होती है, लेकिन उसका लाभ बाद में देखने को मिलता है। सड़को पर से अतिक्रमण हट जाने से यातायात सुगम होगा। शहर की अच्छी लाइटनिंग की व्यवस्था होगी और शहर देखने मे सुंदर लगेगा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा आदि अधिकारी व उद्यमी/ व्यापारी उपस्थित रहे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *