बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज, तिर्वा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) घर पर कमरे में दुपट्टे के फंदे से लैब टेक्निशियन का शव लटकता मिला। स्वजन ने शव उतारा और मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे। वहां पर डाक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। स्वजन ने जानकारी पुलिस को नहीं दी हैं।
कस्बे के लोहिया नगर निवासी 22 वर्षीय मुस्कान पुत्री सर्वेंद्र राजकीय मेडिकल कालेज में आउट सोर्सिंग से माइक्रो बायोलाजी में लैब टेक्निशियन के पद पर तैनात थीं। बुधवार दोपहर तक ड्यूटी की और शाम को घर लौट आई थीं। देर रात मुस्कान का शव घर पर कमरे के अंदर दुपट्टे के फंदे से पंखे के कुंडे से लटकता मिला। स्वजन ने नीचे उतारा। बचाव की कोशिश में मेडिकल कालेज ले गए। वहां पर डाक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। इसके बाद स्वजन शव लेकर घर चले गए। पुलिस कार्रवाई से इन्कार कर दिया। गुरुवार को शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वजन ने बताया कि कई दिनों से मुस्कान एक बीमारी से जूझ रही थी। इलाज कराने के बावजूद भी राहत नहीं मिली। इससे वह तनाव में रहती थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं आया। इससे कार्रवाई नहीं की जा सकी।