मंत्री की समीक्षा बैठक में विधायक ने अफसरों की बखिया उधेड़ी

हर घर नल योजना में उमर्दा विधान सभा क्षेत्र बदहाल 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) योगी सरकार की प्राथमिकता में विकास एवं सुरक्षा शामिल है। विकास कार्यों की जिम्मेदारी जिलाधिकारी की है और सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक की है। शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं को गाय का दूध निकाल कर छोड़ने वाले पशुपालकों को दंडित किया जाएगा। यह बात मंत्री धर्म पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कही। बैठक में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने शिकायत करते हुए कहा कि हर घर पेयजल योजना से हमारी विधानसभा में अभी तक कोई भी पानी की टंकी निर्मित नहीं करवाई गई है और न ही किसी घर को पानी मिल रहा है, इससे पानी की वजह से जनता बहुत परेशान है। 90 फीसद पानी की टंकी बंद पड़ी हैं। इस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश किया कि वह अधिशासी अभियंता जल निगम से स्पष्टीकरण मांगेे। बैठक में मौजूद अधिशासी अभियंता ने बताया कि हर घर पेयजल योजना का काम 30 जून तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। मंत्री ने कहा जो ठेकेदार कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी धरोहर धनराशि जब्त करने की कार्रवाई करें। अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि अमृत सरोवर योजना के 88 तालाबों में पानी भरवाया गया है। विधायक ने कहा कि हसेरन-सौरिख बंबा पर कब्जा है। इससे किसानों को पानी की समस्या उत्पन्न होती है। इस पर एई ने बताया कि प्रकरण न्यायालय के संज्ञान में है। मंत्री ने निर्देश दिए कि गोचार भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। बैठक में प्रभारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 43 गोवंश आश्रय स्थल हैं जिनमें 3129 गोवंश को रखा गया है। दानदाताओं द्वारा अभी तक 3605 कुंतल भूसा दान में दिया जा चुका है।

मंत्री ने सहजापुर गोशाला का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने गोशाला की नियमित सफाई करने और पेयजल की अच्छी व्यवस्था रखने के आदेश दिए। गोशाला में व्यवस्थाएं ठीक मिलने पर मंत्री ने केयर टेकर रंजीत सिंह को माला पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने कंपोस्ट खाद बनाने की बात कही और कंडे बनाने वाली मशीन को देखकर खुशी जाहिर की। महिलाओं द्वारा बनाए जा रहे कंडे की सराहना की। महिलाओं ने भी मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंट किया। मंत्री ने कहा कि गौशाला में पेड़ पौधे लगाए जाएं तथा गौशाला को हरा भरा रखा जाए। इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। अस्पताल में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा प्रभारी डा. संजय सिंह अनुपस्थित मिले। इस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने मरीज अनमोल, अनीता, मनोरमा आदि से बात कर उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। मेडिकल स्टोर में दवाई की उपलब्धता के विषय मे जानकारी की।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *