फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहीद हवलदार प्रमोद यादव के निज निवास ग्राम नवादा महमदगंज पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के कार्यकर्ताओं ,नेताओं, पदाधिकारियों ने शहीद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी फर्रुखाबाद के जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट,जिला उपाध्यक्ष जहान सिंह लोधी, जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल, अंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव हरिओम दयाल, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि अवनीश यादव, विधानसभा अध्यक्ष आनंद यादव, सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बेचेलाल यादव, युवा सपा नेता हर्ष गंगवार, संदीप सिंह, गौरव यादव, विवेक यादव सहित तमाम कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।
