तोहफा : रंग बिरंगे छाते के साथ नजर आएंगी आशा कार्यकर्ता और संगिनी 

जिले की 1501 आशा और 60 आशा संगिनी को दिए जा रहे छाते

फर्रूखाबाद l (आवाज न्यूज ब्यूरो)राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित किए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए स्वास्थ्य विभाग ने नए तरीके को अपनाया है । स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत आशा कार्यकर्ता व आशा संगिनी इस बार गर्मियों में एक रंग बिरंगे छाते के साथ समुदाय में नजर आएंगी। इस रंगीन छाते में स्वास्थ्य संबंधी संदेश लिखे होंगे जिससे लोगों में जागरूकता आ सके और वह उसका लाभ उठा सकें।

इसी क्रम में मंगलवार को सीएचसी कायमगंज  में आशा कलस्टर मीटिंग के दौरान 102 आशा कार्यकर्ता को बीपीएम मोहित और  बीसीपीएम विनय मिश्र ने स्वास्थ्य संदेश लिखे रंगीन छाता वितरित किए। 

इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभाग की यह अनोखी पहल है। जमीनी स्तर पर योजनाओं को पहुंचाने में आशा कार्यकर्ता व संगिनी की अहम भूमिका है। वह विभाग की सबसे मजबूत कड़ी हैं जिससे समुदाय के अंतिम व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी व परामर्श मिलता है। चाहे दिन हो या रात, धूप हो या बारिश आशा कार्यकर्ता अपने कार्यों का निर्वाहन पूरी ईमानदारी और लगन से करती हैं।

गृह भ्रमण के दौरान आशा व संगिनी धूप व बारिश से सुरक्षित रहें, इसके लिए उन्हें विभाग की ओर से स्वास्थ्य संदेशों से सजे रंगीन छाते प्रदान किए जा रहे हैं। 

सीएचसी कायमगंज के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ शिवप्रकाश  ने बताया कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने व उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। प्रचार-प्रसार के माध्यम से समुदाय को जागरूक किया जा रहा है, इस क्रम में विभाग ने नई पहल की है। जिसमें ब्लॉक में कार्यरत 211 आशा कार्यकर्ता और 6 आशा संगिनी को छाता दिया जाना है जिसमें आज हुई कलस्टर मीटिंग में 102 आशा कार्यकर्ता को छाता वितरित किए गए शेष लोगों को आगे होने वाली मीटिंग में वितरित कर दिए जाएंगे l

जिला सामूदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक रणविजय प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 1501आशा कार्यकर्ता व 60 संगिनी कार्यरत हैं जिनको  यह रंगीन छाता दिया जाएगा।

साथ ही कहा कि सभी सीएचसी पर इनको वितरित किया जा रहा है l

इस छाते पर सुरक्षित मातृत्व, नवजात शिशु देखभाल, खुशहाल बचपन, नियमित टीकाकरण, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य, शिक्षा व पोषण देखभाल, परिवार नियोजन एवं वृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल के संदेशों को प्रदर्शित किया गया है । 

 रंगीन छाता प्राप्त कर चुकीं कायमगंज ब्लॉक की आशा संगिनी  शिप्रा व उर्मिला बताती हैं कि सरकार जमीनी स्तर से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं व संगिनियों पर पूरा ध्यान दे रही है। इस रंगीन छाते की मदद से गर्मी और बरसात से तो राहत मिलेगी ही साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े सभी संदेश समुदाय के अंतिम व्यक्ति तक भी पहुंचेंगे l

इस दौरान यूनिसेफ से बीएमसी गुफरान सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं l

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *