बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) उच्च न्यायालय व राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रविवार को आरबीटेशन द्वारा निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय में किया गया। जनपद न्यायाधीश ने बताया कि विशेष लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सम्बंधित न्यायालयों द्वारा ज्यादा से ज्यादा वादों के निस्तारण हेतु पक्षकारों को नोटिस तामील कराये गये, तथा अधिवक्ताओं व कम्पनियों के अधिकारियों के साथ बैठकें आहूत की गई, इन बैठकों का उद्वेश्य ज्यादा से ज्यादा आरबीटेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण करना व पक्षकारों को लाभ देना था। अपर जिला जज प्रथम विशम्भर प्रसाद, विशेष न्यायाधीश एस0सी0/एस0टी0 एक्ट, विशेष न्यायाधीश पाॅक्सों एक्ट अपर जनपद न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 कक्ष संख्या-2 सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नितिका राजन तथा अपर जिलाधिकारी गजेंद्र कुमार द्वारा विशेष लोक अदालत में भाग लिया गया, जनपद न्यायालय कन्नौज में आरबीटेशन के निष्पादन हेतु कुल 47 वाद संदर्भित किये गये थे, जिनमें से कुल 02 वादों का निस्तारण किया गया।