लोडर ने बाइक में मारी टक्कर, युवक की मौत, बेटे व पत्नी सहित लोहिया में तीन भर्ती

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो )  ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे बाइक सबार युवक को लोडर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सबार युवक उसकी पत्नी, बेटा व साली घायल हो गयी। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ युवक को मृत घोषित कर दिया गया वहीं पत्नी,पुत्र व साली को भर्ती किया गया।
मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के ग्राम हैबतपुर गढिया निवासी 35 वर्षीय शिवकुमार पुत्र छोटेलाल जाटव अपनी पत्नी सुधा, सुधा के मामा रामवृक्ष की 9 वर्षीय पुत्री सुखरानी व उनका 3 वर्षीय पुत्र तनीश बाइक से ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। जब वह याकूतगंज के एसएन कोल्ड के निकट से गुजर रहे थे तभी उन्हें तेजरफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सबार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ शिवकुमार को डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी ने मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी सुधा, साली सुखरानी व पुत्र तनीश को भर्ती किया गया। उनका उपचार चल रहा है। उधर पिकअप सबार मौके से फरार बताया जा रहा है। सूचना पर मृतक की माँ सियादेवी आदि परिजन लोहिया अस्पताल पंहुचे और उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *