फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंईया खेड़ा क्षेत्र में अवैध खनन कर रही 1 जेसीबी एंव तीन ट्रेक्टरों को जब्त कर लिया गया और मौके पर ही सीज कर दिया। जब्त जेसीबी और ट्रेक्टरों को कुइंया खेड़ा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को सुपुर्द कर दिया। यह जानकारी जिला खनन अधिकारी फर्रुखाबाद ने दी।
उन्होने बताया कि अवैध खनन के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अंतर्गत आज कायमगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुंईया खेड़ा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर मौके पर पहुंचे जिला खनन अधिकारी ने 1 जेसीबी एंव तीन टेªक्टरों को जब्त कर लिया। साथ ही जेसीबी और ट्रेक्टरों को कुइंया खेड़ा चौकी इंचार्ज राजीव कुमार को सुपुर्द कर दिया गया। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में खनन कर रहे अभियुक्तों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर हेड कांसटेबल वीरपाल,बृजकिशोर,कांसटेबल करतार सिंह मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …