फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महायोजना के तहत जारी हुए मानचित्र ने शहर के वांशिदों के पैरो तले की जमीन हिला दी है आये दिन लगातार मानचित्र पर आपत्तियां पड़ रही हैं इसी क्रम में आज कादरीगेट से लकूला रोड को 15 मीटर करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा गया,जिसमें नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गवा ने ज्ञापन को लेने के साथ – साथ विचार करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से नागरिकों ने कहा है कि महायोजना के तहत मानचित्र में कादरीगेट से लकूला रोड को 30 मीटर दिया गया है जिसे संशोधित कर 15 मीटर किया जाए। इसके पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा यहां पहले भी 15 मीटर के हिसाब से अतिक्रमण हटाया है।
Check Also
मार्च 2025 तक ‘टीबी मुक्त’ बनाने के लिए योगी सरकार ने शुरू किया विशेष अभियान
लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यरो) उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने अगले वर्ष मार्च तक प्रदेश को …