उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है समस्या का सीघ्र समाधान होगा : एक्सईयन
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम में सभी सरकारी नंबरों की भुगतान न होने की वजह से इनकंमिग कॉल तीन से बंद चल रही है यह जानकारी दक्षिणाचंल विद्युत वितरण निगम के शहरी अधिशासी अभियंता आरबी यादव ने दी।
श्री यादव ने बताया कि बीते तीन दिन से सरकारी नंबरों की भुगतान न होने की वजह से इनकंमिग कॉल बंद चल रही है जिसके बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
आपको बतादें कि इंनकमिंग कॉल बंद होने से जनता परेशान है और अपने स्थानीय अधिकारियों से समस्याओं के बारे में अवगत नहीं करा पा रही है।