निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण करें : डीएम 

सीएसआईआर के संयुक्त सचिव ने की जल संचयन के उपायों पर चर्चा

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत अमृत सरोवरों का निर्माण पूर्ण करें। आमजन को जल संचयन के संबंध में जागरूक किया जाये। नहरों के अंतिम टेल तक पानी पहुचाया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए।

यह बात काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर)  के संयुक्त सचिव महेन्द्र कुमार गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों से कही। कलेक्ट्रेट सभागार में जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण के संबंध में बुलाई गई इस बैठक में बताया गया कि जनपद में 438 किमी की सिल्ट सफाई का कार्य कराया गया तथा जनपद में कुल 49 टेलो में से 43 टेलों तक पानी निरन्तर पहुॅचाया जा रहा है। इसी क्रम में 108 तलाबों में सिंचाई विभाग द्वारा पानी भरवाने का कार्य किया गया है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि अमृत सरोवर योजना पर भारत सरकार का फोकस है। यह योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसलिए अमृत सरोवर योजना के तहत खुदवाए जा रहे तालाबो का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। बताया गया कि ग्राम पंचायतों द्वारा 58 तालाब एंव क्षेत्र पंचायत द्वारा 19 तथा जिला पंचायत के अन्तर्गत 5 अमृत सरोवरों में खुदाई का कार्य निरन्तर जारी है। जिलाधिकारी ने कार्य पूर्ण होने  की अवस्था वाले अमृत सरोवरों को 15 अगस्त तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने कहा है कि अमृत सरोवरों का कार्य पूर्ण हो जाने पर वर्षा का पानी संरक्षित होगा। जनपद में 1308 तालाब चिन्हित है। प्रत्येक ग्राम पंचायत  में एक-एक अमृत सरोवर बनाये जाने की योजना तैयार की जाए। 

उन्होनें कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप नये भवनों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग होना आवश्यक है तथा इस योजना के अन्तर्गत जनता को जागरूक किया जाये तथा इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया जाये। इस दौरान बताया गया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा जनपद में 70 गांव में जल संरक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये गये है। जिस पर उन्होनें निर्देश दिये कि जल संचयन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। विभिन्न विभागों द्वारा जल संचयन के संबंध में संचालित योजना के संबंध में आच्छादित भी कराया जाये, जिससें आमजनों को जागरूक भी किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा किसान भाईयों को जल प्रबंधन के संबंध में जागरूक किया जाये। उन्होनें उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि  ड्रिप, स्प्रिंकिलर सिंचाई के सम्बंध में किसान भाइयों को जागरूक करे तथा सम्बंधित योजनाओं का लाभ किसान भाइयो को दिलाने का कार्य करे। बैठक में सोक पिट, डैम निर्माण, आदि पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूपसे संयुक्त सचिव, (सीएसआईआर) श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता जी इत्र भेंट की। बैठक में जिला विकास अधिकारी, डीएफओ आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

शाम को विकास भवन सभागार में आयोजित एक न संवाद कार्यक्रम के दौरान भूगर्भ जल दोहन कम करने और वर्षा जल संचयन पर ग्राम प्रधानों और अन्य जनप्रतिनिधियों से जल उपयोग पर विस्तार से चर्चा हुई कई सुझाव भी आये। इस बैठक का संचालन कन्नौज के खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया। बैठक में सीडीओ, डीडीओ और डीपीआरओ भी मौजूद रहे।

Check Also

बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार

हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *