जिपं अध्यक्ष मोनिका यादव ने दीप प्रज्वलित कर उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर का किया शुभारम्भ

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलापंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव एंव जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अरुण मोली ने कमालगंज स्थित दीप प्रज्वलित कर एक गेस्ट हॉउस में उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर /2047 का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव ने कहा कि बीते वर्षों में विद्युत व्यवस्थाएं में बेहतर परिवर्तन हुआ। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी विद्युत आपूर्ति प्राप्त हो रही है। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बिजली महोत्सव कार्यक्रम में सभी संकल्प लें कि चोरी की बिजली नहीं चलाएंगे। कार्यक्रम में महिला उपभोक्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनभागीदारी और बिजली क्षेत्र के विकास को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ’’उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य-पावर /2047’’ के तहत पूरे देश में ’’बिजली महोत्सव’’ मनाया जा रहा है। हर गावं हर घर को बिजली से जोड़ा 02 करोड़ 86 लाख घरों को बिजली कनेक्शन सौभाग्य योजना के अन्तर्गत 18 महीनों में दुनिया का सबसे बड़ा विद्युतीकरण अभियान हर घर रोशनी पहुॅचाने का कार्य किया गया। भारत अब अपने पड़ोसी देशों को बिजली निर्यात कर रहा है। पूर्व में ग्रामीण, तहसील, जनपद मुख्यालय में 12 घण्टे एवं 16 घण्टे औसत विद्युत आपूर्ति र्थी जो मार्च 2020 से अब तक 18 घण्टें, 22 घण्टें, 24 घण्टें हो गयी है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत जनपद में 110 करोड़ रू0 की लागत से 531 मंजरों में विद्युतीकरण के साथ-साथ 68000 परिवारों को निःशुल्क विद्युत संयोजन निर्गत किये गये। पं0 दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत जनपद में 112 करोड़ रू0 की लागत कुल 1234 मंजरों का विद्युतीकरण, जिसमें 1248 नवीन वितरण परिवर्तक लगाये गये एवं एच0टी0 तथा एलटी लाइन का निर्माण किया गया। उजाला योजना के अंतर्गत जनपद में 22.48 लाख एल0ई0डी0 बल्बों का वितरण किया गया जिससे विद्युत मांग में 33.46 मेगावॉट की कमी हुई तथा रू0 21.58 करोड़ की बचत हुई। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव, जिला नोडल अधिकारी अतुल कुमार कुलश्रेष्ठ, राजकुमार सिंह वरिष्ठ महाप्रबन्धक पावर ग्रिड मैनपुरी, उप प्रबन्धक कौशल देशवाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *