फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) गरीबों के राशन में कोटेदार द्वारा राशन न देने की शिकायत पर जिलाधिकारी के निर्देशन में एसडीएम अमृतपुर के आदेशानुसार पूर्ति निरीक्षक ने कोटेदार की दुकान सीज कर ताला डाल दिया।
आपको बतादें कि अमृतपुर तहसील की ग्राम कुम्हारौरा नगला खुशाली में कोटेदार उमेंद्र सिंह यादव द्वारा 2 महीने से राशन न देने पर करीबन आधा सैकड़ा ग्रामीण राशन धारकों ने जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से शिकायत दर्ज कराई थी। इस दौरान डीएम ने एसडीएम अमृतपुर गौरव शुक्ला को तत्काल रिपोर्ट देने को निर्देशित किया था। जिसके उपरांत पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता ने एसडीएम के आदेश पर गांव नगला खुशाली जाकर ग्रामीण राशन धारकों के बयान दर्ज किए और अग्रिम आदेश तक दुकान को सील कर दिया। पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि जो कोटेदार नियमानुसार वितरण नहीं करेगा। उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
इस अवसर पर जिला पूर्ति कार्यालय के वरिष्ठ सहायक राजीव कुमार भी मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …