रेलवे में अनारक्षित टिकट बनाने में रेलयात्रियों की मदद कर रहा है यू.टी.एस ‘मोंबाइल एप‘

बरेली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पूर्वोत्तर रेलवें इज्जतनगर मंडल यात्रियों को संरक्षित, सुरक्षित, समयबद्ध एवं सुविधाजनक रेल परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव प्रयत्नशील है। मंडल के यात्रियों को यात्रा टिकट आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए ‘रेल मंत्रालय ने यू.टी.एस.(अनारक्षित टिकट प्रणाली) ‘मोंबाइल एप‘ लांच किया है, जिसका प्रमोशन इज्जतनगर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर मंडल के वाणिज्य कर्मियों की मदद से किया जा रहा हैं। फलस्वरूप अब तक लगभग सैकड़ों यात्रियों द्वारा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ‘मोबाइल एप’डाउन लोड किये जा चुके हैं।
यू.टी.एस. ‘मोबाइल एप’ द्वारा अनारक्षित टिकट बनाने में काफी सहुलियत हो रही है। यू.टी.एस. ‘मोबाइल एप’ के उपयोग सें यात्री को यात्रा टिकट प्राप्त करने हेतु लंबी कतार में लगने से निजात मिलती है। यह ऐप उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसंे- रेल वॉलेट, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग, यूपीआई तथा ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने पर रेल -वॉलेट के यूजर्स को रिचार्ज पर 05 प्रतिशत बोनस भी प्रदान करता हैं। यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) ‘मोबाइल एप’ को ‘प्ले स्टोर’ से डाउनलोड किया जा सकता हैं। एक बार जब आप अपने नाम से रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर और अन्य आवश्यक जानकारी का उपयोग करके ‘ऐप’ पर पंजीकरण कर लेते हैं, फिर आपके पंजीकृत मोबाइल नंम्बर पर एक ओटीपी प्राप्त होता है और एक बार ओटीपी दर्ज करने के बाद, खाते तक पहुँचनें के लिए लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड आपके मोबाइल पर भेजा जाता है। यू.टी.एस.‘‘मोबाइल एप‘‘ से रेल यात्रियों को बहुत से फायदे हैं जैसे-लम्बी कतार से बचना, पेपर लेस टिकट की सुविधा, यात्रा टिकट के अलावा प्लेटफार्म टिकट व मासिक टिकट बनाने की सुविधा तथा यात्रा आरंभ करने के स्टेशन से 05 किलोमीटर के दायरे मेें टिकट बनाने की सुविधा इत्यादि मिलती हैं।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *