कमजोर बच्चों को अलग से ध्यान दे प्रधानाध्यापक : डीएम

डीएम ने कमपोजिट विद्यालय का किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी के साथ गोद लिया कमपोजिट विद्यालय बदनपुर का निरीक्षण किया।
ग्राम प्रधान को विद्यालय में ब्रिक का कार्य कराने के निर्देश दिए। इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में कुल बच्चों की संख्या 241 है। आज 145 बच्चे उपस्थित है। 2021 में 241 बच्चों के सापेक्ष 190 बच्चों की dbt भेजी गई है। बच्चों को MDM के अन्तर्गत आज भोजन में दाल रोटी दी गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंचार्ज प्रधानाध्यापक को पठन – पाठन कार्य में अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए। कमजोर बच्चों पर अलग से ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने कहा कि कक्षावार सभी बच्चों का खेलने का समय निर्धारित किया जाए। विद्यालय में सभी बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराईं जाए।

Check Also

समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी शिक्षक सभा के तत्वावधान में कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के कड़िउल्ली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *