फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कई अपराधिक मुकदमों में पंजीकृत चल रहे 4 अभियुक्तों को अपर जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर कर दिया है।
आपको बतादें कि कि 18 मुकदमों में पंजीकृत 4 अभियुक्त कुशल परिहार पुत्र महेन्द्र पाल सिंह नि0 ग्राम बनकटी,लवी मिश्रा नि0 नुनहाई पल्ला कोतवाली,पंकज शुक्ला नि0 मो0 खड़ियाई,नीरज शुक्ला नि0 मोहल्ला खड़ियाई को आज अपर जिला मजिस्ट्रेट ने 6 माह के लिए जनपद सीमा सेे जिलाबदर कर दिया।
