बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज ब्लॉक जलालाबाद की ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी जलालाबाद के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय अनौगी जलालाबाद में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह बघेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। खेल प्रतियोगिता खण्ड शिक्षा अधिकारी डा0 अविनाश दीक्षित द्वारा हरी झंडी दिखाने के साथ ही प्रारंभ हुई । कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यापक रोहित द्विवेदी ने बच्चों में उत्साह की भावना भरते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।
इस मौके पर बच्चों द्वारा अद्भुत खेल का प्रदर्शन क्रीड़ा स्थल पर किया गया ।50मीटर ,100 मीटर ,200मीटर बालक वर्ग प्राथमिक वर्ग में जसपुरापुर न्याय पंचायत के इंग्लिश मीडियम स्कूल जसपुरापुर के बालक ज्ञानशू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।इसी प्रकार बालिका वर्ग में भी जसपुरापुर का दवदवा रहा । जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में अनौगी न्याय पंचायत ने बाजी मारी , कबड्डी प्रतियोगिता में बालक तथा बालिका दोनो वर्ग में उच्च प्रथमिक विद्यालय बहेलियांपुरवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।लंबी कूद प्रथमिक स्तर पर अनौगी द्वितीय के छात्र मोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार बालिका वर्ग में आमपुरवा की प्रयांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । समापन पर खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश दीक्षित द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस मौके पर जलालाबाद एआरपी भोले शंकर चतुर्वेदी तथा कस्तूरबा गांधी विद्यालय की वार्डन सीमा त्रिवेदी सहित ब्लॉक क्रीड़ा प्रभारी हरिओम तिवारी , आशीष मिश्रा , संजीव प्रजापति ,उपेंद्र कुशवाहा, उत्कर्ष कटियार,रेनू कमल ,मो० सलमान खान ,मनीष शुक्ला सहित समस्त न्याय पंचायत के शिक्षक मौजूद रहे।
ब्लॉक् गुगरापुर के अनुदेशक धर्मेन्द्र सिंह , अमित एवं विजय जी द्वारा प्रतियोगिताओ को सकुशल सम्पन्न करवाया गया ।