फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधाीक्षक अशोक कुमार मीणा ने पुलिस कर्मियों के साथ झंडा दिवस मनाया। उन्होने सभी पुलिसकर्मियों को संबोधित कर कहा कि यह ध्वज हमारे चरित्र को दर्शाता है। यह हमारे गौरवशाली इतिहास का भी प्रतीक है। हमें इसकी गरिमा बनाए रखनी है।
पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिसकर्मियों में खासा उत्साह रहा। एसपी मीणा ने इस दौरान पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया। सभी पुलिसकर्मियों को बैज लगाया। उन्होंने इस दौरान पुलिसकर्मियों को इसकी महत्ता बताई। कहा कि इस ध्वज के अपने मायने हैं। यह हमारे गौरवशाली इतिहास को जहां प्रदर्शित करता है, वहीं हमारे चरित्र को भी दर्शाता है। कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारतवर्ष का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे पुलिस ध्वज प्रदान किया गया है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …