आलोक गुप्ता (राजेपुर संवाददाता )
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीती रात चोरों ने जमापुर मोड़ स्थित 4 दुकानों को निशाना मारते हुए लाखों की चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घटना की ली जानकारी।
जानकारी के अनुसार बीती रात राजेपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जमापुर मोड़ स्थित परचून की दुकान,रेडीमेड फुटवियर,मेडिकल स्टोर,इलेक्ट्रॉनिक की सहित चार दुकानों में चोरों ने दीवार काटकर लाखों रुपए की नगदी व सामान चोरी कर अंजाम दिया है। जिससे आस-पास की दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दुकानदारों ने 112 पुलिस को सूचना दी। तत्काल ही मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने चोरी की जानकारी को जांच-पड़ताल शुरू की। जिसमें पता चला कि राजेपुर थाना क्षेत्र जमापुर में विपन पुत्र अमर सिंह निवासी उदयपुर की परचून की दुकान है जिसमें 20 हजार रुपये नगद सामान कुल 35 हजार रुपये की चोरी हुई है वही विवेक पुत्र बुध पाल निवासी उदयपुर की इलेक्ट्रॉनिक की जमापुर में दुकान है जिसमें 24 मोबाइल व नगदी कुल चोरी 36 हजार रुपये की चोरी बताई गई है वहीं दिनेश पुत्र बुधपाल निवासी उदयपुर की रेडीमेड फुटवियर जमापुर में दुकान है जिसमें दुकान में रखे 60 पेंट 10 जोड़ी जूता 30 हजार रुपये सामान की चोरी बताई गई है। वहीं जमापुर सुशीला मेडिकल स्टोर में 11 हजार रुपये नगद व एक हजार रुपये की दवा कुल 12 हजार रुपये की चोरी दुकानदारों द्वारा बताई गई है जिसमें चारों दुकानों में चोरी हुई है। थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश ने बताया है कि दुकानों में चोरी हुई है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जांच की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …