बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज के तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव में मंगलवार की रात हुये दोहरे हत्याकांड से सनसनी फैल गई। घर में सो रही मां बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के समय मां बेटी घर पर अकेली थी उनका बेटा और दो बेटियां अपनी रिश्तेदारी में गई हुई थी। मृतक महिला के पति की बहुत पहले ही मौत हो चुकी है। बुधवार की सुबह खून से लथपथ शव देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मिली सूचना के अनुसार तालग्राम थाना क्षेत्र के भोजापुर गांव निवासी भगवानश्री उम्र 50 वर्ष अपनी पुत्री अनीता उम्र 20 वर्ष ब बेटा रामसेवक पुत्री रिंकी व कोमल के साथ रहती थी जबकि उसके पति की काफी समय पहले मौत हो गई है। मंगलवार की रात भगवानश्री ब उसकी पुत्री अनीता की संदिग्ध परिस्थितियों में धारदार हथियार से गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी गई। घटना के वक्त मां बेटी घर पर अकेली थी। बेटा रामसेवक अपनी बहन रिंकी व कोमल के साथ अपनी रिश्तेदारी मैं गया हुआ था बुधवार की सुबह जब मां बेटी काफी देर होने के बाद भी घर से नहीं निकली तो पड़ोसियों को चिंता हुई और जब पड़ोसियों ने घर के भीतर जाकर देखा तो मां बेटी का खून से लथपथ शब पड़ा हुआ था। पड़ोसियों ने आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। मंगलवार की रात हुए इस दोहरे हत्याकांड की खबर से पुलिस विभाग में भी हड़कंप मच गया सूचना मिलते ही पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर साक्ष को एकत्रित करने में जुट गई।
बताया जा रहा है कि पड़ोसियों से विवाद के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है हालांकि पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है वही पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया की मां बेटे की हत्या का जो मामला सामने आया है उससे जुड़े 2 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।