फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत सरकार के मंत्रालय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के अनुक्रम में कार्यकारी संगठन मदर निर्मला फाउण्डेशन उ0प्र0 के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु निबन्ध लेखन तथा रंगोली एवं पेंटिंग कार्यक्रम गतिविधि का आयोजन नगर के फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज फर्रुखाबाद में किया गया। कार्यक्रम में फर्रुखाबाद सिटी गर्ल्स इण्टर कॉलेज की कार्यवाहक प्रधानाचार्या मीनाक्षी बिलकिनसन के द्वारा उपस्थित बालिकाओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया गया। छात्राओं द्वारा निबन्ध लेखन के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों से सम्बन्धित अपने-अपने विचार व्यक्त किये, साथ ही छात्राओं द्वारा पेंटिंग एवं रंगोली में चित्रण एवं रंगों से संजोकर सबका मन मोह लिया। विद्यालय में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम के दौरान एक उत्सव सा माहौल रहा तथा प्रत्येक छात्रा सड़क सुरक्षा के प्रति निबन्ध लेखन एवं पेंटिंग तथा रंगोली पर दिये गये अवधारणा में उर्जावान तरीके से व्यस्त रही तथा शब्दों एवं पेंसिल एवं रंगों से जीवन्त कला कृतियां कागज एवं धरातल पर उकेर दी।
कार्यक्रम समन्वयक अरविन्द कुमार द्वारा यातायात नियम एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के प्रभारी एवं चाइल्डलाइन 1098 के इकाई निदेशक डॉ0 जितेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा कहा गया कि सड़क सुरक्षा पिछले कुछ वर्षाे से वैश्विक स्तर पर एक बड़ा मुद्दा रहा है। देश दुनिया में हर साल वाहनों और यातायात नियमों को पालन न करने से होने वाले हादसों की संख्या काफी चिंताजनक है। सड़क पर दुर्घटना का शिकार होने से बचने के लिये हम लोंगों को हमारी सुरक्षा के लिये बनाये गये सड़क सुरक्षा कानूनों का अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिये। उन्होंने कहा कि चाहें परिस्थियां कैसी भी हों हमें यातायात नियमों का अनुसरण चरना चाहिये। ट्रैफिक सिग्नल न केवल ट्रैफिक नियन्त्रित करने में मदद करते है बल्कि पैदल चलने वालों एवं वाहन चालकों को सूचित करने का भी काम करते है। हमें हमेशा ट्रैफिक सिग्नल के नियमों को मानना चाहिये। हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट तथा चार पहिया वाहन पर सीटबेल्ट का प्रयोग, लेन ड्राइविंग का प्रयोग करना चाहिये तथा विशेषकर बालिकायें समूह बनाकर चलने से बचें जिससे कि सुखद एवं सुरक्षित यात्रा पूर्ण कर वह अपने गंतव्य को पहंुचे। कार्यक्रम में अतिथि वक्ता इकबाल बहादुर एवं आबिद मंसूरी द्वारा भी अपने विचार प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा प्रभाग एमएनएफ की परियोजना निदेशक रजनी चतुर्वेदी द्वारा उपस्थितजनों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की कमान सड़क सुरक्षा सांस्कृतिक प्रभाग एमएनएफ के परियोजना निदेशक अल्ताफ अली एवं मणि मिश्रा द्वारा सम्भाली गई। कार्यक्रम में श्रीमती शिवानी प्लोमर, राधा देवी, संध्या दयाल, अमन मनीला मैसी, निधि सिंह, कुमुदनी वर्मा, र्प्रियंका मैसी एवं शोभा गुप्ता, वंशिका वर्मा, स्वाती अवस्थी, दीक्षा पाल, माहिरा अंजुम आदि उपस्थित रही।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …