अब पूरे प्रदेश में मान्य होगा रक्तदाता कार्ड, मानव सेवा समिति ने जताया हर्ष

कन्नौज आगमन पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का होगा अभिनंदन 

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायलों की शल्य चिकित्सा, अनीमिया जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों के साथ ही गरीब व निराश्रित लोगों की सहायता के लिए सतत प्रयासरत जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति” के पदाधिकारियों ने शनिवार की दोपहर आपात बैठक की । समिति की बैठक में यूपी सरकार के उस फैसले पर हर्ष जताया गया जिस फैसले के तहत निर्णय लिया गया है कि रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के उनके डोनर कार्ड पर प्रदेश के किसी भी राजकीय रक्तकोष से रक्त प्रदान किया जायेगा । बैठक में समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आम जन मानस की सुविधा के लिए समिति के अनुरोध ओर सकारात्मक कदम उठाने वाले यूपी के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का अभिनंदन किया जायेगा ।

                   शनिवार की दोपहर जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था “मानव सेवा समिति” की संपन्न हुई आपात बैठक में समिति के संस्थापक सचिव दिनेश दुबे ने हर्ष जताते हुए कहा कि 25 मई को कन्नौज आगमन पर उन्होंने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को संयुक्त जिला अस्पताल का निरीक्षण करते समय समिति की ओर से राज्यमंत्री असीम अरुण के माध्यम से एक अनुरोध पत्र दिया था । जिसमें मांग की गई थी कि रक्तदान करने वाले रक्तदाता को राजकीय रक्तकोष से प्रदान किये जाने वाले डोनर कार्ड की समय सीमा 3 माह से बढ़ाकर छः माह व सीमा क्षेत्र जनपद स्तर से बढ़ाकर सम्पूर्ण प्रदेश किया जाना चाहिए । क्योंकि रक्तदाता को आवश्यकता पड़ने पर दिक्कत उठानी पड़ती है । यही नहीं लोगों में रक्तदान के प्रति उत्साह बढ़ने के बजाय निराशा बढ़ती है । 

 पिछले आठ वर्षों से जिले में रक्तदान को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रही समाजसेवी संस्था मानव सेवा समिति के अध्यक्ष ललित मेहरोत्रा ने कहाकि वर्ष 2018 में भी संस्था की ओर से जिलाधिकारी के माध्यम से इस आशय का एक प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजा गया था, किन्तु स्वास्थ्य विभाग के मंडलीय अधिकारियों द्वारा रुचि न लिए जाने के कारण सफलता नहीं मिल पायी थी । किन्तु संस्था द्वारा किये गए सतत प्रयास के चलते प्रदेश सरकार ने जनहित में जो निर्णय लिया गया है वह प्रशंसनीय है । इसके लिए समिति सरकार की आभारी है । बैठक में संस्था के उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम उर्फ मोनू , मोहम्मद शान उर्फ शानू , संजय दुबे व विजय शंकर बाजपेई उर्फ पप्पन प्रमुख रूप से मौजूद रहे । 

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *