बिजली घर के पास छोड़कर अन्य जगह बारात घर बनाये जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बिजली घर के पास छोड़कर अन्य जगह बारात घर बनाने की मांग को लेकर आज डीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है
जानकारी देदें कि नगर पंचायत नवाबगंज में शासन द्वारा बारात घर बनाने को लेकर प्रस्ताव पास हो गया है। इस बीच ग्रामीणों ने डीएम को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से मांग की है जिस जमीन पर बारात घर बनाये जाने का प्रस्ताव पास हुआ है वहां कि उक्त भूमि विद्युत वितरण उपखण्ड नबावगंज से लगी हुई है यहां पर बिजली घर की चारों तरफ से लाइने घिरी हुई है। जिससे बारातघर में कभी भी भयानक हादसा एवं जनहानि होना सम्भावित है प्रस्ताव निरस्त किया जाना तथा अन्य कोई भी परगना शमसाबाद पश्चिम राजस्व ग्राम गनीपुर जोगपुर में भू-अभिलेखों में खाली हुई जमीन पर कल्याण मण्डल बारात घर बनवाया जाना न्यायहित में आवश्यक है जिसमें नवीन नगर पंचायत नबावगंज के तमाम सभासद कुलदीप राजपूत, राहुल यादव,पुप्बेन्द्र यादव,सर्वेश कुमार,अमित कुमार, ब्रजमोहन,बादल खां, अमन कुमार,पवन कुमार सूर्यवंशी, आदि द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा उक्त जगह पर कार्बनी कल्याण मण्डल बारात घर का विरोध किया जा रहा है जिससे बिजली घर की जगह को छोड़कर कहीं भी प्रस्तावित मण्डल बारात घर बनवाया जाए।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *