कन्नौज : कम मतदान से अवरुद्ध होता है क्षेत्र का विकास: एडीएम

स्वीप गतिविधियों के तहत जिले में कई जगह हुए प्रेरक कार्यक्रम

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराना हम सबकी जिम्मेदारी- अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) श्री गजेंद्र कुमार । यह उद्गार आज अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) गजेंद्र कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय,तहसीपुर, ठठिया में पूर्व निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत के दृष्टिगत ग्रामीणों से वार्ता के दौरान व्यक्त किये गए। उन्होंने वहां उपस्थित जनता से कम मतदान होने से आने वाली परेशानी एवं क्षेत्र के विकास में अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति से अवगत कराया एवं उसकी खामियां बताते हुए इस बार बढ़ चढ़ कर मतदान करने हेतु आग्रह किया। इसी क्रम में जनपद में संचालित स्वीप कार्यक्रमों को बढ़ावा देने एवं मतदान हेतु जागरूक करने हेतु ब्लॉक संसाधन केंद्र जलालाबाद में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता हेतु सेल्फी प्वाइंट का भी स्थान रखा गया जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर सेल्फी ली एवं प्रण किया कि जनपद में शत-प्रतिशत मतदान में हम सब बराबर के भागीदार बनेंगे।आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के परिप्रेक्ष्य में “मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता” हेतु स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में मानव श्रृंखला बनाकर एकता के महत्व को समझाया गया एवं शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय समधन विकासखंड तालग्राम में भी जन जागरूकता हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा “मतदाता जागरूकता रैली” का आयोजन किया गया जिसके दौरान सभी को बताया गया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की अधिमान्य आयु पूर्ण करने वाले सभी नागरिकों का शत प्रतिशत मतदान कर राष्ट्रीय एकता में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।  इसी क्रम में गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में भी आज मतदाता जागरूकता विषय पर क्विज प्रतियोगिता एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अविका डिग्री कॉलेज में दी मानव श्रृंखला बनाकर सभी को एकता का महत्व समझाया गया एवं पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से सभी को शत प्रतिशत मतदान हेतु जागरूक भी किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी तिर्वा न्यायिक गरिमा सिंह, जिले की स्वीप प्रभारी और प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री सहित संबंधित विद्यालय के शिक्षक एवं प्राचार्य उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *