‘‘डिंपल ने यह भी पूछा,9 साल तक सरकार क्या कर रही थी?’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी कीे सांसद डिंपल यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक महिलाओं को भी इसमें शामिल किया जाए। इसमें उनको भी आरक्षण दिया जाए। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा में तो यह बिल लागू होगा लेकिन हम पूछना चाहते हैं कि यह राज्यसभा और विधान परिषद में लागू होगा या नहीं लागू होगा?
डिंपल ने कहा कि 13 साल ये बिल अटका हुआ था और देश में पिछले 10 साल से बीजेपी की सरकार है। उसे अब महिलाओं की याद आई है। उन्होंने कहा कि जब इस सरकार को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं, तब उन्हें महिलाओं की याद आई है, आखिर क्यों? डिंपल ने पूछा कि आने वाले चुनाव में यह लागू हो पाएगा या नहीं लागू हो पाएगा? वहीं, विधानसभा के जो चुनाव होने जा रहे हैं, उसमें ये लागू हो पाएगा या नहीं हो पाएगा?
इसके अलावा सपा सांसद ने जातिगत जनगणना को लेकर भी सवाल किया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कब होगी? डिंपल ने भी इसमें एस-सी/एस-टी और ओबीसी महिलाओं को शामिल करने की बात कही। डिंपल ने कहा कि सरकार महिलाओं को उनका हक कब देगी। इसके अलावा समाजवादी पार्टी की सांसद ने पूछा देश में परिसीमन कार्य कब से कराया जाएगा? उन्होंने आखिर में कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि समाजवादी पार्टी की मांग पर सरकार चिंतन और मनन करेगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …