फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले की चारों विधानसभाओं के विभिन्न क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाला रथ पहुंचा जहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों,जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ता गणों ने केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिलौली,सिकंदरपुर व महमूदपुर सिनौरा में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता कायमगंज विधायिका डॉ सुरभि एवं विधायक पति अजीत गंगवार ने एकत्रित जनता को संबोधित किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है विकसित राष्ट्र जिसके लिए केंद्र व राज्य सरकार मिलकर उनके इस संकल्प को चरितार्थ करने का कार्य कर रही है विकसित भारत संकल्प यात्रा से इस अभियान की शुरुआत हुई है इस अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी वाली वीडियो वैन प्रत्येक गांव एवं शहरी क्षेत्र में पहुंच रही है जहां पर उपस्थित लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं से वंचित पत्रों को सुविधा देने का काम किया जा रहा है इस अभियान से भाजपा सरकार जनता के प्रति उनकी आशा और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का कार्य करेगी पूरे जनपद में प्रतिदिन कई ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में इस अभियान को चलाया जा रहा है 26 जनवरी तक इस अभियान का समापन होगा।
कायमगंज विधायिका डॉक्टर सुरभि ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता में एक विश्वास पैदा किया है पिछली सरकारों के कार्य करने की शैली जनता को लाभ पहुंचाने के लिए नहीं होती थी देश भ्रष्टाचार आतंकवाद और कुशासन से त्रस्त हो गया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता के बीच विश्वास पैदा करके सरकारी खजाने का धन जनता को सीधे उनके खाते में पहुंचने का कार्य किया अब कोई भी बिचौलिया और दलाल सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में बाधा नहीं बनता है भ्रष्टाचार और आतंकवाद की पूरी तरह से कमर तोड़ दी जा रही है विकास और सुशासन के संकल्प के साथ भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार निरंतर जनता के हित के लिए कार्य कर रही है। 2024 में एनडीए गठबंधन की प्रचंड जीत होगी विरोधी दलों का जनता सफाया तय करेगी।
इस अवसर पर किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मृदुल गंगवार किसान मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि मौजूद रहे।
सदर विधानसभा क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में नगर पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि ने उपस्थित जनमानस को संबोधित किया। इस दौरान सरकार की योजनाओं वाली किताब एवं कैलेंडर वितरित किए गए।
पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी से विपक्ष बौखला गया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वही करने में विश्वास रखते हैं उनकी योजनाओं से जनता को लाभ मिल रहा है तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव के परिणाम की तस्वीर स्पष्ट कर रहे हैं प्रदेश की जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए आतुर दिख रही है।
जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं उनके कार्य कुशलता और मेहनत से देश दिनों-दिन तरक्की कर रहा है विपक्ष के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का कोई मुद्दा नहीं है इसलिए विपक्ष जाति और धर्म के आधार पर लोगों को बांटने का काम कर रही है।
इस दौरान नगर उपाध्यक्ष मुकुल अग्निहोत्री आदि मौजूद रहे।
विधानसभा अमृतपुर के ग्राम मंझना में जिला महामंत्री सुनील रावत हेम सिंह लोधी आदेश राठौर की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।
अमृतपुर विधानसभा के ग्राम मुरान व नीब करोरी में अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य,दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह ने सरकार की उपलब्धियां वाली जानकारी दी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …