फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा के जिला मुख्यालय पर लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत एवं सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने सक्रिय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया एवं मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत एवं सदर विधायक ने उपस्थित सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया।
तीसरी बार नवनियुक्त सांसद मुकेश राजपूत ने कहा 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के बनने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका भाजपा के कार्यकर्ताओं ने निभाई थी जो 2014 से लेकर 2024 तक अनवरत जारी है 2024 के लोकसभा चुनाव में जहां पर समूचा विपक्ष एकत्रित होकर चुनाव मैदान में नरेंद्र मोदी को चुनौती दे रहा था ऐसी विषम परिस्थितियों में भी भाजपा कार्यकर्ताओं की अथक परिश्रम और मेहनत के कारण तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी। इस चुनाव में समूचे विपक्ष के द्वारा जनता को भ्रमित करने के लिए संविधान और आरक्षण जैसे मुद्दों को उठाया गया बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 10 वर्ष की सरकार में संविधान और आरक्षण के साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान को मजबूत करने वाली पहली ऐसी सरकार है जिसने लोकतंत्र के स्तंभों को मजबूत करने का कार्य किया। बल्कि जब विपक्ष की समय-समय पर सरकारी रही उन्होंने संविधान की हत्या करने का कार्य किया 1975 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने पूरे देश में आपातकाल लगाया था। आरक्षण के नाम पर भी विपक्ष में जनता को भ्रमित किया बल्कि भाजपा सरकार ने दलित पिछड़े वर्ग के लोगों को मिल रहे आरक्षण को और मजबूत करने का कार्य किया है इसके साथ ही 33% देश की महिलाओं को राजनीतिक हिस्सेदारी देने का कार्य किया। आगे आने वाले समय में महिलाएं मजबूती के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। आगे आने वाले वर्षों में पंचायत एवं 2027 में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है कार्यकर्ता अभी से जनता के बीच सरकार की नीतियों एवं हर वर्ग के लिए किया जा रहे कार्यों की जानकारी प्रचारित करने का कार्य करें। कार्यकर्ताओं को विपक्ष के द्वारा फैलाए जा रहे झूठ का पर्दाफाश करना है। जिस प्रकार केंद्र में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनी है उसी प्रकार राज्य में भी तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करना है।
सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी ने कहा लोकसभा के चुनाव में विपक्ष के द्वारा जाति संविधान और आरक्षण के नाम पर जनता के बीच जो भ्रम फैलाया गया उसका विपक्ष को कुछ लाभ जरूर मिला लेकिन जनता ने मोदी सरकार की नीतियों पर मोहर लगाई। विपक्ष झूठ की राजनीति करता है लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार जनता के लिए काम की राजनीति करती है विपक्ष ने केंद्र की सत्ता पाने के लिए झूठ का सहारा लिया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल में जो जन कल्याण के कार्य किया उसके आधार पर जनता ने तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार बनाई है। कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान पर किसी भी प्रकार से कोई आंच नहीं आएगी कार्यकर्ता भाजपा संगठन एवं सरकार के लिए प्राथमिकता के तौर पर रहेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा भाजपा संगठन के पास कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा समूह है सबसे निष्ठावान एवं कर्मठ कार्यकर्ता भाजपा को मजबूत करते हैं जो कमियां रही हैं उन कमियों को पूरा किया जाएगा और पूरी ताकत के साथ संगठन और सरकार जनता के लिए समर्पित मन कार्य करेगा।
पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ भूदेव सिंह राजपूत ने कहा भाजपा में ही हर वर्ग का सम्मान सुरक्षित है हर वर्ग का प्रतिनिधित्व भाजपा में ही संभव है विपक्ष जाति और धर्म की राजनीति करता है।
इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला महामंत्री डीएस राठौर सदर विधानसभा संयोजक आदित्य मिश्रा दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी जिला मंत्री धर्मेंद्र राजपूत पश्चिम मंडल अध्यक्ष विकास पांडे जय वाल्मीकि मीरा सिंह आदि लोग मौजूद रहे
Check Also
बीएचयू में सामूहिक दुष्कर्म का विरोध करने वाले छात्र सस्पेंड, 11 माह बाद हुई कार्रवाई
लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आईआईटी बीएचयू में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म का विरोध और पीड़िता के …