नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी हलचल तेज हो गई है। लगातार बैठकों का दौर चल रहा है। गठबंधन को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े-बड़े बयान दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दुष्यंत चौटाला ने चुनाव में ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ गठबंधन को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा, विधानसभा चुनाव के बाद अगर हमारे पास नंबर होते हैं और हमारी पार्टी को प्राथमिकता दी जाती है तो वह इंडिया गठबंधन के साथ जा सकते हैं। एनडीए में जाने के सवाल पर दुष्यंत चौटाला ने कहा, भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं है। पूर्व उपमुख्यमंत्री ने एक न्यूज एजेंसी से कहा, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि मैं बीजेपी के साथ नहीं जाऊंगा। मैं एनडीए में रह चुका हूं। मेरे से ज्यादा उनका किसी ने साथ नहीं दिया। किसानों के मुद्दे, पहलवानों के मुद्दे पर भी मैं कभी एनडीए से अलग नहीं गया, लेकिन सीट बंटवारे पर हमें सम्मान नहीं मिला था तो हम अलग हो गए। उन्होंने कहा, अगर एनडीए में सम्मान नहीं मिला, तो आने वाले समय में कौन आश्वासन देगा। हरियाणा में 2019 के विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला था। तब दुष्यंत चौटाला की पार्टी ने बीजेपी को समर्थन दिया था। इसी साल हुए लोकसभा चुनाव से पहले दुष्यंत चौटाला एनडीए से बाहर हो गए थे। ऐसी अटकलें थीं कि वह 2 लोकसभा सीटें मांग रहे थे, लेकिन भाजपा अधिकतम एक सीट देने को तैयार थी।
जेजेपी नेता ने कहा कि उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ दो बैठकें कीं। उन्होंने कहा, मैंने तब मांग की थी कि हम किसी भी सीट पर चुनाव नहीं लड़ेंगे, आप वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5,100 रुपये पेंशन की घोषणा करें। वे इस पर सहमत नहीं हुए। वे सीट बंटवारे पर भी सहमत नहीं हुए। हमने अपना रास्ता चुना, उन्होंने अपना।
Check Also
बाजारीकरण की भेंट चढ़े हमारे सामाजिक त्यौहार
हिंदुस्तान त्योहारों का देश है। त्यौहार हमको सामाजिक और संस्कारिक रूप से जोड़ने का काम …