बढ़ते तनाव के बीच जम्मू-उधमपुर से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। उत्तर रेलवे ने बढ़ती मांग को देखते हुए शुक्रवार को जम्मू और उधमपुर से नई दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेन शुरू की। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु उपाध्याय ने कहा, “12 अनारक्षित और 12 आरक्षित डिब्बों वाली एक विशेष ट्रेन पूर्वाह्न करीब 10.45 बजे जम्मू से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। दूसरी, 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन अपराह्न 12ः45 बजे उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।“ उन्होंने कहा, “22 कोच वाली तीसरी विशेष आरक्षित ट्रेन, शाम करीब सात बजे जम्मू से नई दिल्ली के लिए निर्धारित की गई है।“ अधिकारियों के अनुसार, पाकिस्तान से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों के करीब रहने वाले कई लोग सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं, जिसके कारण ट्रेनों की मांग बढ़ गई है। उपाध्याय ने कहा, “जम्मू, अंबाला, नई दिल्ली जैसे विभिन्न स्थानों पर नियंत्रण कक्ष लगातार स्थितियों की निगरानी कर रहे हैं। हम आरक्षण पैटर्न और स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर भी नजर रख रहे हैं, जिसके बाद हम विशेष ट्रेन शुरू करने का फ़ैसला कर रहे हैं।“ उन्होंने कहा, “हमने पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली है और हमारे पास आरक्षित ट्रेन हैं, जिन्हें ज़रूरत पड़ने पर तुरंत चला सकते हैं।“

Check Also

कन्नौज : हार का डर से मतदाता सूची ही बदल रही भाजपा : अखिलेश

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। सपा अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव शुक्रवार दोपहर कन्नौज पहुंचे। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *