लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के नाम एक दिया जलाकर किसानों की शहादत के नाम दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा नेताओं ने छोटी दीपावली को लखीमपुर खीरी में मारे गए किसानों के नाम एक दिया जलाया और इस दिन को किसान स्मृति दिवस के रुप में मनाया। इस अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव ने अपने निवास पर किसानों की शहादत के नाम उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए दीपक जलाया।
इस अवसर पर विवेक यादव ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की सरकार जिस प्रकार से किसानों, नौजवानों और व्यापारियों के खिलाफ षड्यंत्र रच कर उन्हें मिटाने की कोशिश कर रही है और अपने अमीर दोस्तों को फायदा पहुंचा रही है, इससे जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता इसका जवाब अपने वोट से देगी और भाजपा का 2022 में यूपी से सूपड़ा साफ कर देगी और पुनः अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इसका जीता जागता उदाहरण पिछले दिनों उपचुनाव में आए परिणामों से देखा जा सकता है और आज यही कारण है कि भाजपा ने पेट्रोल और डीजल के दाम कुछ कम करने का फैसला लिया है, जनता भारतीय लोकतंत्र में सर्वोपरि है, यह जनता ने साबित कर दिया। बाकी का बचा हुआ विधानसभा चुनाव 2022 में भी यही जनता फिर साबित करेगी।