एसपी का खुलासा : पुलिस की गिरफ्त में ईरानी गैंग,भेजा जेल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) रायबरेली पुलिस से मुठभेड़ में दो अभियुक्त घायल हो गये, जिन्हें उपचार हेतु मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती किया था। जिसके बाद दोनों अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये जिन्हें आज फर्रुखाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।
एसपी ने बताया कि जनपद रायबरेली में थाना डलमऊ की पुलिस से इंतजाम अली पुत्र पठान अली निवासी बड़े गांव शाहपुर जौनपुर व इरफान अली पुत्र बसीर खां निवासी उमरिया मध्यप्रदेश की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई थी। जिसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपचार के लिए लखनऊ के मेडिकल कालज में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान 13 जुलाई को दोनों बदमाश फरार हो होकर 14 जुलाई को टेªन से रात्रि में फर्रुखाबाद आये थे इसके बाद रात्रि में फर्रुखाबाद से आगे कोई ट्रेन नहीं थी। इसलिए अभियुक्तों के मुताबिक बजरिया स्थित दूल्हे साहब की दरगाह पर रुके थे। आज भोपाल जाने के लिए रेलवे स्टेशन गये लेकिन भोपाल जाने के लिए टेªन 1 घंटे लेट थी। भीड़ के बीच शहर कोतवाली पुलिस से छुपने के लिए अभियुक्त टंकी के पास बैठ गये, तभी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से गिरफ्तारी के दौरान 2 तंमचा व 2 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए। गिरफ्तार करने वालों में शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला,एसआई जगदीश भाटी आदि मौजूद रहे।

Check Also

किसानों को पूंंजीपतियों और सरकार से अपनी जमीन बचाना है तो आंदोलन करना होगा : राकेश टिकैत

‘‘अमेरिका में 56 परिवार है जिनका पूंजी पर कब्जा है, इसी प्रकार देश में किसानों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *